विज के जनता दरबार के दौरान मिलने UAE से शेख माजिद के नजदीकी शेख कबीर पहुंचे, दिया बिजनेस प्रपोजल - Anil Vij Janata Darbar
हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार अंबाला में लगाया (Anil Vij Janata Darbar held in Ambala) गया. जहां विज ने लोगों की समस्याएं सुन जल्द निवारण का आश्वासन (Haryana Health Minister Anil Vij) दिया. विज के जनता दरबार के दौरान मिलने UAE से शेख माजिद के नजदीकी शेख कबीर (Sheikh Kabir meet Anil Vij) पहुंचे. जिन्होंने हरियाणा में बिजनेस प्रपोजल विज को सौंपा और विज की तारीफ की. इस मौके पर विज ने वीडियो कॉल पर शेख माजिद से बात कर UAE के सुल्तान के निधन पर दुख भी जताया.