हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

रामदेव कहते थे कि योग करो मोह माया में मत पड़ो, जब हमने योग शुरू किया तो वो खुद मोह माया में पड़ गए- पूर्व केंद्रीय मंत्री - आनंदपुर झरोठ गांव सोनीपत

By

Published : Jul 10, 2022, 10:03 PM IST

सोनीपत: पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल (former union minister vijay goel) ने अपने गांव आनंदपुर झरोठ की पुश्तैनी हवेली हरियाणा सरकार को आयुर्वेदिक औषधालय खोलने के लिए दान में दी. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आयुर्वेदिक औषधालय (ayurvedic dispensary in sonipat) का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने योग पर प्रतिक्रिया देते हुए योग गुरु बाबा रामदेव (vijay goel on baba ramdev) पर तंज कसा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया के हर देश में योग को पहुंचाने के लिए देश के दो आदमियों का बड़ा सहयोग रहा है. एक तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक बाबा रामदेव. बाबा रामदेव पहले कहा करते थे कि योग करो. योग करो. मोह माया में मत पड़ो. हम तो योग करने लग गए, लेकिन बाबा रामदेव मोह माया में पड़ गए. उन्होंने क्या-क्या नहीं बनाया. ए से लेकर बी तक सभी चीजें बाबा रामदेव ने बना डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details