इन 5 गांवों ने दिए 'हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड' में 50 करोड़, जानें क्या है इन गावों की हालात
हरियाणा में कोरोना से लड़ाई के लिए 'हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड' बनाया गया. लोगों ने दिल खोल कर फंड भी दिया. लेकिन इस बीच कुछ हैरान करने वाले फंड भी सामने आए. रिलीफ फंड में प्रदेश के कुछ ग्राम पंचायतों ने भी भारी भरकम रकम दी. ये रकम इतनी भारी भरकम है कि आप विश्वास नहीं कर पाएंगे.