Rains in Karnal: बारिश होने से धान की रोपाई करने वाले किसानों के चेहरे पर दिखी रौनक - Etv Bharat Haryana
करनाल : बारिश शुरू होते ही किसानों ने भी अपनी फसलों की रोपाई का कार्य भी शुरू कर दिया (rains in Karnal) है. किसानों की धान की रोपाई का समय भी चल रहा (paddy planting in karnal) है. बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिले-खिले नजर आ रहे हैं. किसानों ने बताया कि बारिश से उन्हें काफी फायदा होने वाला है क्योंकि खेत में जितना पानी जाएगा रोपाई का कार्य भी उतना आसान हो जाएगा. धान की फसल की रोपाई करने के साथ ही भूमिगत जल स्तर में भी सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.