'छोटे वैज्ञानिकों' ने कोरोना काल में की गजब की खोज, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने की तारीफ - फरीदाबाद छात्र खोज
फरीदाबाद: कोरोना के लिए जब तक वैक्सीन नहीं बना ली जाती, तब तक सोशल डिस्टेंस ही कोरोना से बचने का एक तरीक है. ऐसे में जिले के एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने गजब की खोज की है. जो कि ऐसी परिस्थितियों में काफी अहम साबित हो सकती है. छोट-छोटे छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड बनाया है. इसे हम सोशल डिस्टेंस मेंटेन अलर्ट डिवाइस भी कह सकते हैं. चलिए हम आपको बतातें है कि ये कैसे काम करता है.