डार्क जोन पर प्रशासन गंभीर: अवैध बोरवेल पर नकेल कसने के लिए चलाया जल शक्ति अभियान - गुरुग्राम
डार्कजोन घोषित साइबर सिटी में धड़ल्ले से चल रहे बोरवेल करने वालों की अब खैर नहीं. प्रशासन ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए उनपर लगाम लगाना शुरू कर दिया है.