बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगा पंचायत चुनाव- कैबिनेट मंत्री - हरियाणा में पंचायत चुनाव
फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) कराए जाएंगे. रविवार को कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने भनकपुर गांव में लोगों की समस्याओं को सुना. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. सिंबल पर पंचायत चुनाव लड़ने के सवाल पर देवेंद्र बबली ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेगा, ऐसा उनका मानना है.