1 मई को फरीदाबाद में कांग्रेस की 'विपक्ष आपके समक्ष' रैली - फरीदाबाद में विपक्ष आपके समक्ष रैली
पलवल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 मई को कांग्रेस फरीदाबाद के दशहरा मैदान पर विपक्ष आपके समक्ष नाम से रैली (congress rally in faridabad) करेगी. इस रैली के माध्यम से बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन पर ला दिया है. लोग अब अपने आपको ठगा सा महसूस करने लगे हैं. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि पार्टी अब अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है. कांग्रेस में अब कोई गुटबाजी नहीं है. कार्यभार संभालते ही वो कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे.