सीसीटीवी में कैद हुई कार चोरी की वारदात, स्कॉर्पियों कार में आए थे बदमाश - फतेहाबाद में वरना कार चोरी
फतेहाबाद: मंगलवार को फतेहाबाद में स्कॉर्पियो सवार चोरों ने वरना कार को निशाना बनाया. स्कॉर्पियो सवार चोर घर के बाहर खड़ी वरना कार को चुराकर (car theft in fatehabad) ले गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार को रिकवर किया जाएगा.