मजबूर किसान कौड़ियों के भाव फसल बेचने को मजबूर, कौन सुनेगा पुकार? देखिए रिपोर्ट - सिरसा किसान परेशान
मुसीबत से जूझ रही मंडियों की पड़ताल करने के लिए ईटीवी भारत की टीम सिरसा अनाज मंडी के दौरे पर निकली. ईटीवी भारत से बातचीत में सिरसा के किसानों ने मंडी को लेकर कई बड़े खुलासे किए. किसानों ने सरकार के एमएसपी को लेकर सवाल उठाए और कई आरोप भी लगाए.