'पंचायती राज में नहीं पहले विधायकों और सांसदों पर लागू हो राइट टू रिकॉल बिल' - नूंह सरपंच पंच प्रतिक्रिया राइट टू रिकॉल बिल
पिनगवां के सरपंच संजय सिंगला और स्थानीय निवासी राजकुमार तनेजा का मानना है कि गांवों में राइट टू रिकॉल बिल से गुटबाजी ज्यादा बढ़ेगी. विपक्ष के लोग इस बिल का गलत फायदा उठाएंगे. जो भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा.