रोहतक में है पाकिस्तान के लाहौर तक जाने के लिए सुरंग ! - चबूतरा
कहा जाता है कि सदियों पहले बनी इस बावड़ी में अरबों रुपये का खजाना छुपा हुआ है. ऐतिहासिक नगरी महम ने बड़े-बड़े नेता भी दिए हैं. महम के बेर ओर ज्ञानी चोर की गुफा भी काफी मशहूर है. इस क्षेत्र को महम चौबीसी के नाम से भी जाना जाता है, इसके पीछे धारणा है यही से महम के सारे फैसले होते है.