हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

मेरे ऊपर लगभग 100 मुकदमे दर्ज, मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करती पुलिस- गुरनाम चढूनी - मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करती पुलिस गुरनाम चढूनी

By

Published : Sep 4, 2021, 10:46 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Charuni Farmer leader) चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को डराने के लिए मुकदमा दर्ज करने का खेल खेल रही है, लेकिन हम इन मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर भी करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं. मैं खुलेआम प्रदर्शनों में जाता हूं. सरकार मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करती. उन्होंने कहा कि मैं हर किसान आंदोलन में पहुंचता हूं. सरकार चाहे तो मुझे गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन कोई मुझे गिरफ्तार करने नहीं पहुंचता. उन्होंने कहा कि आंदोलन में शामिल अभी तक करीब 40 हजार किसानों पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. सरकार बताएं कि हमें कौन सी जेल में बंद करना है. हम खुद ही वहां पहुंच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details