गार्बेज फ्री करनाल में लगे कचरे के ढेर, उत्तर भारत के सबसे साफ शहर का मिला है दर्जा - करनाल में कूड़ा
करनालः हरियाणा के सीएम सिटी करनाल को पिछले दिनों कचरा मुक्त घोषित कर दिया गया. सफाई व्यवस्था के लिए शहर को पूरे देश में 3 स्टार दिए गए. जबकि उत्तर भारत में करनाल सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है. इसी का जायजा लेने के लिए हमारी टीम ने शहर में अलग-अलग जगहों पर पहुंची और पाया कि शहर के सदर बाजार, कर्ण पार्क के शौचालय, इब्राहिम मंडी में कचरे का ढेर लगा हुआ है. जहां पर गाय और सुअर कचरे में अपना आहार तलाशते रहते हैं. कई जगहों पर डस्टबिन गंदगी से अटे पड़े हैं. नालों में वैसी ही गंदगी है.