घर वापसी से पहले किसानों का फतेह मार्च, ढोल की थाप पर खूब थिरके, देखें विजय जुलूस की तस्वीरें - किसान आंदोलन ताजा समाचार
सोनीपत: किसानों की घर वापसी (farmers return home) से पहले सिंघु बॉडर पर किसानों ने विजय जुलूस निकाला. किसानों का फतेह मार्च (Farmers Fateh march) देखते ही बन रहा था. ढोल की थाप और डीजे के गानों पर डांस कर किसानों ने खुशी का इजहार किया. अब किसान अपने घरों की तरफ निकल रहे हैं. 380 दिन लंबा चला ये किसान आंदोलन स्थगित (farmer protest suspended) हो गया है.