जानें क्यों हो रही हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत, सरकारी दावों से कोसों दूर हकीकत - डीएपी खाद की कमी पर रणदीप सुरजेवाला
करनाल: हरियाणा के किसानों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पहले ही किसान धान की खरीद नहीं होने से परेशान हैं. अब उनको डीएपी खाद की किल्लत (DAP fertilizer shortage in Haryana) भी सता रही है. हरियाणा के किसानों को वक्त पर डीएपी खाद नहीं मिल रही. खाद के लिए किसान लंबी-लंबी लाइनों में लगने को मजबूर हैं. किसानों के मुताबिक रबी की फसल की बुआई का वक्त आ रहा है, ऐसे में समय पर खाद नहीं मिलने से बुआई पर असर पड़ेगा. डीएपी की कमी का हाल भिवानी, चरखी दादरी और करनाल में देखा गया.भिवानी में इफको किसान सेवा केंद्र पर डीएपी को लेकर किसानों का जमावड़ा लगा दिखा, डीएपी ना मिलने से गुस्साए किसानों ने हंगामा किया. ऐसा ही हाल चरखी दादरी में देखने को मिला. यहां भी सरकारी केंद्र पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. करनाल में तो हालात कुछ ज्यादा ही खराब दिखे. ईटीवी भारत की टीम ने बड़थल गांव की कोऑपरेटिव सोसाइटी के गोदाम का रियलिटी चेक किया. जहां पर एक भी बैग डीएपी खाद का नहीं मिला. प्रबंधक ऋषि पाल ने कहा कि हर साल इस समय तक हमारे पास यूरिया और डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में पहुंच जाते थे, लेकिन इस साल अभी तक डीएपी खाद की बात तो दूर यूरिया खाद भी नहीं पहुंच रहा.