'स्मार्ट फोन के बढ़ते चलन और मायके वालों की दखल से बढ़ रही घरेलू हिंसा'
कुरुक्षेत्र में घरेलू हिंसा के एक तिहाई मामले नव दंपति के बीच सामने आए हैं. समाज सेविका संतोष दहिया ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों की असली वजह मायके की दखल अंदाजी है.