मौसम की मार, मजदूरों का पलायन, अब धान के बीज में मुनाफाखोरी, टूट रही किसानों की उम्मीद - कृषि और किसान कल्याण विभाग करनाल
किसानों को धान की फसल के बीज महंगे दामों पर मिल रहे हैं. 40 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब मिलने वाला बीज अब 90 से 100 रुपये किलो में भी किसानों को आसानी से नहीं मिल रहा. जो बीज मिल भी रहा है उसके दाम दोगुने हो चुके हैं.