अंधेर नगरी करनाल! ATM उखाड़कर रिक्शे पर ले गए चोर - hindi samachar
सीएम सिटी करनाल चोरों के लिए स्वर्ग बन गई है. यहां चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि चोर ATM मशीन उखाड़ कर सरेआम रिक्शे पर रखकर ले जा जाते हैं. चोरों ने कर्ण विहार के नजदीक ATM मशीन उखाड़ कर रिक्शे में रखकर ले जा रहे थे लेकिन जब चोरों ने रास्ते में लोगों ने देखा तो ATM मशीन रिक्शे में ही छोड़कर मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक चोरों ने चौकीदार के साथ मारपीट कर ATM मशीन को उखाड़ा है.
Last Updated : Jul 17, 2019, 6:12 PM IST