युवक पर बदमाशों ने किया लाठी और कुल्हाड़ी से हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - फतेबहाबाद में युवक पर हमला
फतेहाबाद की अनाज मंडी में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला. जहां बाइक सवार एक युवक पर तलवारों, बंदूकों से लैस दूसरे गुट के 18-20 युवकों ने हमला बोल दिया. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक फरार हो गए. वहीं एक राहगीर भी घायल हो गया. जिसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से दो तलवारें बरामद की हैं. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुरानी रंजिश के चलते हुए इस झगड़े के कारण अस्पताल और कबीर बस्ती पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों को कुछ अन्य बाइक सवार रोकते हैं. इसके बाद दो हमलावर युवक को पीटना शुरू कर देते हैं.
Last Updated : Jan 7, 2022, 5:21 PM IST