भावुक होकर बोला किसान, 'बेटे के हाथों बाप को पिटवा रही सरकार' - पानीपत भावुक किसान प्रदर्शन
पानीपत: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पानीपत में भी किसानों ने 'संपूर्ण क्रांति दिवस' मनाते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान एक किसान भावुक हो गया और सरकार पर बेटों के हाथों बाप को पिटवाने का आरोप लगाया.