फरीदाबाद ऐसे कैसे बनेगा स्मार्ट सिटी, बारिश में तालाब बन गई सड़कें
हरियाणा के फरीदाबाद में बारिश होने से सड़कें समंदर बन गई. पूरा शहर जलमग्न हो गया. नाले का पानी भी अब ओवरफ्लो होने लगा है. जगह-जगह जलभराव (Waterlogging in Faridabad) बना हुआ है. लाखों रुपए नालियों की सफाई में खर्च किया गया लेकिन बारिश ने उन करोड़ों रुपए में पानी फेर दिया है. साथ ही बारिश ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के दावों की पोल खोल दी है. सबसे अधिक बुरा हाल एनआईटी और बड़खल इलाके का है. एनएचपीसी अंडरपास का हाल भी बेहाल है, जहां लोगों को भारी परेशानी हो रही है. सड़क से निकलना भी मुश्किल हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST