Flood in Karnal: बाढ़ से सब्जियां तबाह, किसान परेशान, पशुओं का चारा भी हुआ खराब - करनाल में बाढ़ से सब्जियां खराब
करनाल: हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बाढ़ के कारण कई जिले प्रभावित हैं. वहीं, करनाल जिले में यमुना ने काफी तबाही मची हुई है. जिले में घर-घर के डूब गए हैं. पोल्ट्री फार्म में पानी घुस गया है. जलभराव के कारण फसलें तबाह हो गई हैं. आलम यह है कि जलभराव के कारण लोगों के काम धंधे ठप हो गए हैं. वहीं, करनाल के लबकरी गांव के किसानों ने बताया कि उन्होंने घीया, टमाटर सहित कई सब्जियां लगाई थी, लेकिन बाढ़ के कारण सभी सब्जियां खराब हो गई हैं. यहां किसानों ने कई एकड़ में टमाटर भी लगाए थे, जो पानी भी बह गए हैं. कई जगहों पर धान की फसलें भी नष्ट हो गई हैं. इसके अलावा किसानों ने पशुओं के लिए चारा और गन्ने की फसल उगाई हुई थी, लेकिन तटबंध टूटने के कारण सभी फसल बर्बाद हो गए हैं. कई किसानों ठेके पर जमीन लेकर सब्जियां उगाई थी, लेकिन बाढ़ से सब्जियां खराब होने के कारण उनके ऊपर दोहरी मार पड़ी है. ऐसे में किसानों ने सरकार से स्पेशल गिरदावरी करवा के मुआवजे की मांग की है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि जिले में अब तक करीब 50 हजार से ज्यादा एकड़ जमीन प्रभावित हुई हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहले लोगों को बचाया जा रहा है, उसके बाद फसलों के बारे में देखा जाएगा कि कैसे किसानों की मदद की जा सकती है.