हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

गुरुग्राम में पुलिस से एनकाउंटर के बाद दो चेन स्नैचर गिरफ्तार - गुरुग्राम की ताजा खबर

By

Published : Jun 24, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार (Chain snatcher arrested in Gurugram) कर दर्जनों वारदातों का खुलासा किया है. दरअसल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मेवात के रहने वाले दो चेन स्नैचर्स इस्माइल उर्फ काला और जुनैद मानेसर इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के मकसद से आने वाले है. जिसको लेकर क्राइम यूनिट सेक्टर 17 और क्राइम यूनिट सेक्टर 31 ने ट्रैप लगाया. जैसे ही संदिग्ध बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया गया तो दोनों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि दोनों तरफ की फायरिंग में जुनैद नाम के बदमाश को पैर में गोली लगी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 17 अप्रैल को भी पुलिस कंट्रोल रूम से सेक्टर 29 पुलिस थाने और नाकों पर चेन स्नैचिंग की वारदात हुई थी. जिसके बाद गैलेरिया मार्किंट इलाके के पुलिस नाके पर जब बाइक सवार इस्माइल उर्फ काला और जुनैद को रोकने की कोशिश की गई तो इस्माईल ने फायरिंग करके एक पुलिसकर्मी को घयाल कर दिया था. जिसके बाद से दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details