सिरसा में सरपंचों का प्रदर्शन: ई टेंडरिंग के विरोध में बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के काफिले को दिखाए काले झंडे - सिरसा में सांसद सुनीता दुग्गल का विरोध
सिरसा: माधोसिंघाना गांव सिरसा में किसानों ने प्रदर्शन किया. ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने सांसद सुनीता दुग्गल को काले झंडे दिखाकर विरोध किया. जैसे ही सरपचों को सांसद सुनीता दुग्गल के कार्यक्रम की सूचना मिली तो वो माधोसिंघाना गांव में इक्टठा हो गए. इस दौरान सरपंचों ने बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के काफिले को काले झंडे दिखाए. सांसद के खिलाफ सरपंचों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सांसद सुनीता दुग्गल को गांव से बाहर निकाला गया. जिसके बाद सरपंचों ने फैसला किया कि वो अब किसी भी नेता को गांव में नहीं घुसने देंगे.