हरियाणा

haryana

गुरुग्राम में युवक की पिटाई

ETV Bharat / videos

गुरुग्राम में बदमाशों ने की लाठी डंडों से युवक की पिटाई, गाड़ी छूने पर भड़क उठे थे दबंग - road rage case in gurugram

By

Published : Mar 10, 2023, 10:57 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी के गोल्फकोर्स एक्सटेंशन रोड पर रोडरेज की घटना के बाद लाठी डंडों से लैस बदमाशों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लाठी डंडों से लैस बदमाश गाड़ी सवार तीन युवकों को लाठी डंडों से पीटते नजर आए. बताया जा रहा है कि पीड़ित की गाड़ी दबंगों की गाड़ी से टच हो गई थी. वारदात बीते 8 मार्च की शाम 5 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित तीन युवकों के नाम अंकित, आकाश और रोहताश है. तीनों दिल्ली फतेहपुर बेरी के रहने वाले हैं और वह गोल्फकोर्स एक्सटेंशन रोड से वापस दिल्ली लौट रहे थे, तभी रोडरेज का शिकार हो गए. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवकों ने बताया है कि उनकी स्विफ्ट गाड़ी आगे चल रहे दबंगों की स्कॉर्पियो गाड़ी से हल्की सी टच हो गयी जिसके बाद तीनों से चार गाड़ियों में सवार युवकों ने स्विफ्ट सवार युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी चला कर टक्कर मारनी शुरू कर दी और फिर गाड़ी से बाहर निकाल लाठी डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. वहीं, मामले की शिकायत पर पुलिस ने वारदात में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपी आसपास के गांव के रहने वाले हैं, जिनमें अधिकतर की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details