गुरुग्राम में सड़क हादसा, टक्कर के बाद पलटी दोनों कार, तीन घायल - सोहना एलिवेटेड रोड पर सड़क हादसा
गुरुग्राम: रविवार दोपहर को सोहना एलिवेटेड रोड पर सड़क हादसा (road accident in gurugram) हुआ. यहां तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने वैगनआर को पीछे से टक्कर (cars collision sohna elevated road) मार दी और करीब 100 मीटर तक वैगनआर कार को घिसटती ले गई. जिसके बाद दोनों कार पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. जिन्हें पास ही अस्पताल में भेजा गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST