Rain In Sonipat: सोनीपत में बारिश से रेलवे अंडर पास बना तालाब, जलभराव होने से सड़क यातायात प्रभावित - सोनीपत में जलभराव
सोनीपत: हरियाणा में बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. सोनीपत में पिछले 2 दिन से हो रही बरसात ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. सड़कें लबालब पानी से भरी हैं. जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोनीपत गोहाना को जोड़ने वाला शनि मंदिर रेलवे अंडर पास तालाब बन चुका है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से रेलवे अंडर पास बंद हो गया है. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर भी पानी भरा है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.