भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फरीदाबाद में लग रहे 5 घंटे तक के कट - Etv Bharat Haryana
फरीदाबाद: बिजली के अघोषित कटों ने लोगों की नींद और चैन छीन लिया है. भीषण गर्मी के बीच लगातार बिजली गुल (power cut in faridabad) होने से लोग परेशान हैं. वहीं बिजली कटौती के कारण का लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित भी प्रभावित हो रहे है. बिजली कटौती और लगातार आ रहे फाल्ट के प्रति निगम के अधिकारी बिल्कुल गंभीर नहीं हैं. बार-बार बिजली कटौती के चलते घर में छोटे-छोटे बच्चे परेशान हो रहे हैं. फरीदाबाद जिले में पिछले 15 दिनों से लगातार दिन में चार से पांच घंटों के बिजली के कटों से लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की कट से टंकियों में पानी भी नहीं भर पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब भी मोटर चलाने के लिए जाते हैं. तो लाइट चले जाती है. जिसकी वजह से घर में साफ-सफाई और कामकाज के लिए पानी नहीं मिल पाता है. वही सरकार दावा कर रही है कि लोगों को सुचारू रूप से बिजली दी जा रही है, लेकिन सरकार के दावों से उलट फरीदाबाद के वीआईपी सेक्टरों में भी बिजली के 4 घंटे के कट देखने को मिल रहा हैं. लोगों ने कहा कि अगर किसी बिजली कर्मचारी को फोन करके बिजली ना आने की समस्या बताई जाती है. तो वह तरह-तरह के बहाने बनाने लग जाते हैं. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों कभी सीधा जवाब नहीं देता है. कर्मचारियों के तरफ से कभी तार टूटने तो कभी ट्रांसफार्मर जलने जाने की बात कही जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST