Rain in Chandigarh: चंडीगढ़ में तेज बारिश से तापमान में गिरावट, 21 अप्रैल तक हरियाणा में बारिश की संभावना - Haryana Weather Update
चंडीगढ़: सुबह में बादल छाए रहने के बाद शाम में आखिरकार चंडीगढ़ में भारी बारिश हुई. बुधवार शाम चंडीगढ़ में अचानक तेज बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखी गई. जहां एक तरफ चंडीगढ़ का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ था. वहीं, बारिश के बाद तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से 19, 20 और 21 अप्रैल को चंडीगढ़ समेत हरियाणा में बारिश की संभावना जताई गई है.