'कुलदीप बिश्नोई ने जयचंद का काम किया, उसकी अंतर आत्मा बीजेपी ने खरीद ली, पार्टी से भी निकाला जायेगा'
चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान (haryana congress president udai bhan) ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सभी विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा. उदय भान ने कहा बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए विधायकों की खरीत फरोख्त की. हमारे विधायक का वोट जिस आधाकर पर खारिज कर दिया गया उसी आधार पर बीजेपी का वोट खारिज नहीं हुआ. कांग्रेस के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने वाले कुलदीप बिश्नोई (kuldeep bishnoi) को लेकर सख्त लहजे में उदय भान ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई की अंतरआत्मा बीजेपी ने खरीद ली थी. कुलदीप ने जयचंद का काम किया है. यही नहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुलदीप को पार्टी से भी निकाला जायेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST