फतेहाबाद के ग्रामीण इलाकों में भारी ओलावृष्टि, नरमा और कपास की फसल को होगा नुकसान
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के ग्रामीण इलाकों में आज अचानक से मौसम तब्दील हुआ. फतेहाबाद के अलीका गांव और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश भी हुई. जिसके चलते पूरे फतेहाबाद इलाके में अब तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. फतेहाबाद शहर में भी मौसम सुहावना नजर आया हालांकि हल्की बूंदाबांदी देखने को भी मिली. बारिश से एक ओर आम लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. वहीं, जिन किसानों ने नरमा और कपास की बिजाई की हुई है उनके लिए यह ओलावृष्टि परेशानी का सबब है. नरमा और कपास की बिजाई करने वाले किसानों को ओलावृष्टि के चलते दोबारा बिजाई करनी होगी. क्योंकि अभी नरमा का बीज अंकुरित ही हुआ था कि ओलावृष्टि के कारण में बीज नष्ट हो गया. इसके चलते किसान को दोबारा पैसे लगाकर बिजाई करनी होगी.