Flood Alert In Faridabad: फरीदाबाद जिले में फिर से मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, बढ़ने लगा यमुना नदी का जलस्तर - फरीदाबाद में बाढ़
फरीदाबाद: हरियाणा के 12 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. कई जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं, हथिनीकुंड बैराज से एक बार फिर से यमुना नदी में पानी छोड़े जाने पर यमुना नदी से लगते जिलों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल पहाड़ों पर हो रही जबरदस्त बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर खासकर फरीदाबाद में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों पृथला विधानसभा क्षेत्र के मोहना गांव का पास से गुजर रही यमुना नदी में बाढ़ आने की वजह से फरीदाबाद के सभी तटीय क्षेत्र पूरी तरह से डूब गए थे. यमुना किनारे खेती करने वाले किसानों की मेहनत पानी फिर गया था. अब जब से स्थानीय लोगों को हथिनीकुंड से यमुना नदी में पानी छोड़े जाने की जानकारी मिली है, लोग चिंतित दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि अभी भी इस क्षेत्र के किसानों के खेतों में पानी लगा हुआ है. ऐसे में अब किसानों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वे क्या करें. कुछ ही घंटों में फरीदाबाद की सीमा में पानी प्रवेश करने वाला है. लोगों का कहना है कि बाढ़ के कारण पशुओं के चारे के भी लाले पड़ गए हैं.