रेवाड़ी में चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की इस सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला - रेवाड़ी में चलते ट्रक में आग
रेवाड़ी: मंगलवार को रेवाड़ी में ट्रक में आग (fire in truck in rewari) लग गई. गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया. ट्रक चालक के मुताबिक वो ट्रक के जरिए बावल औद्योगिक एरिया की कुछ कंपनियों से माल स्पलाई करता है. मंगलवार दोपहर को वो सेक्टर-3 स्थित एक कंपनी में माल भरने के लिए ट्रक में जा रहा था. दिल्ली जयपुर हाइवे (delhi jaipur highway rewari) पर आसलवास गांव के पास पहुंचने के बाद ट्रक चालक को अगले हिस्से में धूआं निकलता दिखाई दिया. देखते ही देखते ट्रक में आग लगनी शुरू हो गई. आग लगता देख ट्रक ड्राइवर ट्रक को बीच सड़क पर ही खड़ा कर कूद गया. ट्रक चालक ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. राहत की बात ये रही कि आग ट्रक में लगे CNG के सिलेंडर तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST