फतेहाबाद में फोम और केमिकल कीअवैध फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, देखें वीडियो - foam and chemical factory in Fatehabad
फतेहाबाद:फतेहाबाद के शास्त्री नगर में एक फोम और केमिकल फैक्ट्री में सोमवार शाम को अचानक भयंकर आग लग गई. अंदर केमिकल होने के कारण आग बहुत तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई. जेसीबी बुलाकर दीवार तोड़ी गई. फायर ब्रिगेड के द्वारा कुल 13 गाड़ियां इस आग बुझाने में लगी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. आसपास काफी संख्या में रिहायशी क्षेत्र होने के चलते बेहद सावधानी पूर्वक आग बुझाने का काम किया गया. हालांकि यह फैक्ट्री पूरे तरीके से अवैध तौर पर बनी हुई थी. आसपास क्षेत्र होने के बावजूद भी केमिकल की फैक्ट्री यहां स्थापित करने की परमिशन किसने दी यह भी जांच का विषय है. फैक्ट्री में वेंटिलेशन का कोई भी प्रबंध नहीं था जिसके चलते फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने फैक्ट्री के दो शट्टर तोड़े दीवार तोड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.