हरियाणा

haryana

सोनीपत में झज्जर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़

ETV Bharat / videos

Encounter In Sonipat: सोनीपत में झज्जर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पुलिस का एक जवान घायल - cattle smugglers in Sonipat

By

Published : Aug 21, 2023, 2:29 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के हरसाना गांव में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनी. गोलीबारी की आवाज सुनते ही ग्रामीण अपने घरों से बाहर आ गए. जानकारी के अनुसार झज्जर पुलिस झज्जर से पशु तस्करों का पीछा कर रही थी, जब पशु तस्कर सोनीपत के हरसाना गांव में पहुंचे तो उन्होंने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. ऐसे में जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पशु तस्करों पर कई राउंड फायर किए और बाद में इस जवाबी कार्रवाई में झज्जर पुलिस का एक जवान घायल हो गया. मुठभेड़ में झज्जर पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. घायल पुलिस के जवान के झज्जर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पशु तस्करों और झज्जर पुलिस के बीच ये मुठभेड़ गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हरसाना गांव के ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-सुबह गांव में पुलिस और पशु तस्करों के बीच में गोलियां चली है. पशु तस्करों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था, जिसके बाद पुलिस ने पशु तस्करों के केंटर पर गोलियां चलाई हैं. वहीं, एसपी झज्जर अर्पित जैन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, मवेशी तस्कर और मवेशी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई थीं. आज कुछ संदिग्धों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस को भी हल्की से चोटें आईं है. संदिग्ध को भी चोटें आई हैं. पुलिस जल्द ही चोरी के कई बड़े मामलों का खुलासा करने वाली है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details