होली पर फतेहाबाद में दो गुटों के बीच मारपीट, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम पर भी किया पथराव - फतेहाबाद में दो गुटों के बीच मारपीट
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के भूना इलाके के वार्ड नंबर पांच में दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो उस पर भी पथराव किया गया. पत्थरबाजी में 2 पुलिस कर्मचारी इंचार्ज रणधीर सिंह, होमगार्ड सुरेश घायल गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, भूना थाना प्रभारी को भी चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार होली के दिन शाम को वार्ड नंबर 5 में दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष के द्वारा मामले की सूचना डायल 112 की टीम को दी गई. जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची दूसरे पक्ष के द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया. पथराव में डायल 112 की गाड़ी का शीशा टूट गया और पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए भूना नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही भूना के थाना प्रभारी अनूप सिंह भी मौके पर पहुंचे, उन्हें भी हल्की चोटें आई हैं. वहीं, इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि केस दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं. (Holi dispute in Fatehabad)