भीषण गर्मी के चलते हरियाणा के बाजारों में सन्नाटा, व्यापारियों का कारोबार ठप - etv bharat haryana news
फरीदाबाद: हरियाणा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी की मार से फरीदाबाद शहर के व्यापारी भी बदहाल हैं. जिन बाजारों में कभी कदम रखना मुश्किल होता था वो वीरान पड़े हैं. ग्राहक ना होने से व्यापारी खासे परेशान हैं. बाजारों में ग्राहक की चहल पहल पूरी तरह बंद होने के कारण उनके कारोबार में 90 फीसदी की गिरावट आई है. भीषण गर्मी में सन्नाटे ने लॉकडाउन की याद दिला दी है. फरीदाबाद सिटी की होलसेल कपड़ों की मार्केट में मुख्य बाजार से पहले लोग पैदल निकलने में भी परेशान होते थे. व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के चलते उनका धंधा फिलहाल ठप है. हरियाणा के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर जा चुका है. भयंकर गर्मी के चलते मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से निकलें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST