हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

मुख्यमंत्री करेंगे संतुलित बजट पेश, जिसमें हर क्षेत्र का रखा जाएगा ध्यान- घनश्यामदास अरोड़ा - हरियाणा विधानसभा बजट सत्र

By

Published : Mar 8, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

आठ मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री प्रदेश का बजट पेश करने जा रहे हैं. बजट को लेकर हमने यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2014 से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही हर साल एक अच्छा बजट पेश किया जाता रहा है. इस साल भी एक संतुलित बजट पेश किया जाएगा. बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखा जाएगा ताकि प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में चहुमुखी विकास किया है. चाहे वह बेहतर सड़क व्यवस्था हो या बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हों या शिक्षा व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो जो जल्द ही पूरा होगा ताकि प्रदेश के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए कहीं और ना जाना पड़े. उम्मीद है कि 2024 तक की है लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details