नूंह में गेहूं खरीद का दूसरा दिन, अनाज मंडी में कम पहुंचे किसान
नूंह: हरियाणा सरकार द्वारा घोषित रबी सीजन के लिए खरीद नीति के अनुसार एक अप्रैल से गेहूं की खरीद आरंभ (Grain procurement started in Nuh) कर दी गई. वहीं नूंह के सबसे बड़ी अनाज मंडी पुनहाना में भी गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है. अनाज मंडी पुनहाना में किसान गेहूं की फसल लेकर तो पहुंचे रहे है, लेकिन किसानों की संख्या मंडी में काफी कम है. मार्केट कमेटी द्वारा किसानों के लिए फसल बेचने से लेकर अन्य किए गए इंतजामों से किसान संतुष्ट दिख रहे हैं. वहीं सरकार ने 2015 रुपए प्रति क्विंटल की दर से एमएससी गेहूं की फसल के निर्धारित की है. मार्केट कमेटी सचिव दीपक कुमार ने बताया कि गेहूं की फसल 2015 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जा रही है, लेकिन पुन्हाना अनाज मंडी के आढ़ती गेहूं खरीद में बोनस की मांग कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार बरसात अच्छी हुई है और गेहूं की फसल अच्छी तरह से पककर तैयार हुई है. कुछ किसानों ने धान की कटाई कर ली है तो कुछ किसान दिन-रात कटाई में लगे हुए हैं. आने वाले कुछ दिनों में अनाज मंडी में गेहूं बेचने आने वाले किसानों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST