1526 की वो जंग जब लोदी की एक भूल ने बाबर को बना दिया बादशाह - 1526 में पानीपत की लड़ाई
पानीपत/ डेस्क: हरियाणा... वो सूबा... जिसकी कहानियां आज नहीं सदियों से पढ़ी जाती है... ये वही पानीपत का मैदान है जहां तीन-तीन युद्ध हुए. यहां की मिट्टी बार-बार लाखों बहादूरों के खून से लाल हुई. पानीपत की इन्हीं लड़ाईयों ने इतिहास के पन्नों पर भारत की तकदीर लिखी. ईटीवी भारत की खास पेशकश 'युद्ध' में हम आपको पानीपत के तीनों युद्धों की कहानियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं. आज देखिए पानीपत की पहली लड़ाई