किस्सा हरियाणे काः इस गांव में शराब की बोतल चढ़ाने से पूरी होती है हर मन्नत ! भीम से जुड़ा है रोचक रहस्य
कुरुक्षेत्रः हमारे देश में आज भी कुछ ऐसे रहस्य हैं, जिनका जिक्र हजारों सालों से होता रहा है लेकिन इन रहस्यों की तह तक आज तक कोई नहीं पहुंच पाया है. 'किस्सा हरियाणे का' के इस एपिसोड में हम आपको महाभारत काल से जुड़े ऐसे ही एक रहस्यमय किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां महाभारत युद्ध के दौरान विशालकाय भीम ने अपने खड़ाउ साफ किए थे और आज वो एक तीर्थ स्थल है.