11 गोल्ड मेडल जीतने वाली जूडो प्लेयर बेच रही है दूध, सरकार से मदद का है इंतजार - haryana
कैथल: हरियाणा में अगर लड़कियों के खेलों की बात जाए तो सबसे पहले कुश्ती का नाम आता है लेकिन अब हरियाणा की बेटियां सिर्फ कुश्ती ही नहीं दूसरे खेलों में भी विश्व के पटल पर छाप छोड़ रही हैं. इस खास पेशकश के जरिए हम आपको प्रदेश के ऐसे ही खिलाड़ियों से मिलवा रहे हैं. इसी कड़ी में इस बार हमने बात की कैथल की रहने वाली जूडो प्लेयर आशा सैनी से. 6 साल की थी जब सिर से पिता का साया उठ गया. मां बीमार रहती हैं. ये खिलाड़ी दूध बेचकर न केवल परिवार का सहयोग करती है, बल्कि जूडो में भी एक के बाद एक पदक जीत रही है.