इस बंगले की चौखट पर कभी सिर झुकाते थे बंसीलाल-देवीलाल, आज हुआ वीरान
फरीदाबाद: गांव धतीर में बना भुडेर पाल का दादा हजारी बंगला (चौपाल) कभी अपने राजनीतिक फैसलों के लिए मशहूर हुआ करता था. इस बंगले पर जो भी फैसला होता था वह इस पाल के 28 गांवों के लिए मान्य होता था. देश के उप-प्रधानमंत्री रहे चौधरी देवीलाल, पूर्व सीएम बंसीलाल और ओपी चौटाला जैसे दिग्गजों ने इसी बंगले से पाल पंचों से आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार शुरू किया और जीते भी.
Last Updated : Apr 12, 2019, 8:24 PM IST