दिल्ली तख्त के खातिर पानीपत हुआ था लहूलुहान! जानिए 1526 से 1556 की 'रक्तरंजित' दास्तां - आदिल शाह
'युद्ध' की इस कड़ी में पानीपत के दूसरे युद्ध से पहले उन वजहों पर बात कर रहे हैं जो कि युद्ध की वजह बनीं. हम उस हीरो के बारे में बात कर रहे हैं जो दिल्ली का आखिरी सुल्तान बना. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.