यमुनानगर के 'जल संरक्षक' दिलीप, कबाड़ से जुगाड़ कर बचाते हैं पानी - यमुनानगर में पानी बचाव
यमुनानगर के जल संरक्षक दिलीप छतवाल पानी बचाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. घर से निकलने वाले अतिरिक्त पानी का प्रयोग वो पेड़ पौधों में करते हैं. हरियाली को बनाए रखने के लिए प्लास्टिक की कबाड़ बोतलों का प्रयोग करते हैं.