कोरोना जागरूकता के लिए जींद में चित्रकारों ने बनाई 700 फीट लंबी लाइव पेंटिंग - live painting jind
जींद में चित्रकारों ने 700 फीट लंबी पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग के जरिए चित्रकारों ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूकता का संदेश दिया. साथ ही लोगों से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की.