किसानों की फसलों पर मंडराया 'जलेबी' का संकट, जानें क्या है इससे बचने के उपाय? - रेवाड़ी फसलों पर सफेद रतुआ
मौसम की करवट और बढ़ती ठंड ने एक बार फिर रेवाड़ी के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस बार चिंता पानी की कमी या प्रशासन की लापरवाही को लेकर नहीं बल्की फसलों में लगने वाली बीमारी जलेबी की है. जानिए बीमारी से जुड़े कुछ अहम बातों को...