ऐलनाबाद विधानसभा सीटः 20 गांवों की 25 साल से 22 हजार एकड़ जमीन बंजर! आज तक कोई समाधान नहीं
ऐलनाबाद विधानसभा सीट की सबसे बड़ी समस्या है सेमग्रस्त जमीन. ये समस्या 1992 से लगातार बनी हुई है तब से कितनी ही सरकारें बदल गई कितने ही विधायक बदल गए लेकिन इनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.