पिहोवा विधानसभा सीट पर बीजेपी का नहीं खुला खाता, क्या 'फ्लिकर' सिंह रचेंगे इतिहास ? - pehowa bjp
बीजेपी ने पिहोवा विधानसभा सीट से संदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. हॉकी में कमाल करने वाले संदीप सिंह के सामने पिहोवा विधानसभा सीट को जीतना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि बीजेपी अब तक पिहोवा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है.